35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना में RJD विधायक किरण देवी के घर पहुंची CBI की टीम, जानिए किस मामले में हो रही कार्रवाई

पटना में सीबीआई की टीम संदेश विधानसभा की राजद विधायक किरण देवी के घर पर पहुंची है. सीबीआई की टीम विधायक के पति पूर्व एमएलए अरुण यादव से पूछताछ करने पहुंची है. बालू के कारोबार में मिली गड़बड़ी को लेकर पूर्व में छापेमारी हो चुकी है.

बिहार में राजद विधायक किरण देवी के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को सीबीआई के कुछ अधिकारी संदेश विधानसभा की विधायक किरण देवी के घर पर पहुंची. दिल्ली से पटना पहुंची इस टीम को विधायक किरण देवी के पति सह पूर्व विधायक अरुण कुमार से कुछ पूछताछ करनी है. ऐसी जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिल रही है. बता दें कि अरुण कुमार बालू का कारोबार करते हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी वो खुद को बताते रहे हैं. अरुण यादव सीबीआई की रडार पर चढ़े हुए हैं और पिछले साल उनके ठिकानों पर छापेमारी भी सीबीआई के द्वारा की गयी थी.

पूर्व विधायक अरुण यादव को भी नोटिस!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई की टीम राजद विधायक किरण देवी के घर पहुंची और नोटिस थमाया है. उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव से भी पूछताछ भी सीबीआई को करनी थी. बिहार और झारखंड में अभी जांच एजेंसियों की दस्तक लगातार सियासी दलों के नेताओं के घर पर हो रही है. शुक्रवार को ही ईडी के अधिकारी पटना में राबड़ी आवास पहुंचे थे और लालू यादव व तेजस्वी यादव को नोटिस थमाया था. दोनों को जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए पटना स्थिति ईडी ऑफिस में बुलाया गया है.

पिछले साल हुई थी कार्रवाई

इधर, शनिवार को राजद विधायक किरण देवी व उनके पति पूर्व विधायक अरुण सिंह सुर्खियों में रहे. जब सीबीआई की टीम उनके घर पहुंच गयी. बता दें कि पिछले साल पूर्व विधायक अरुण यादव और उनकी पत्नी विधायक किरण देवी के यहां सीबीआई ने छापेमारी की थी. सूत्र बताते हैं कि अरुण यादव राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी हैं. वो बालू के बड़े कारोबारी हैं. पटना में उन्होंने काफी संपत्ति बनायी है. इसमें बालू की कमाई लगने की आशंका है. लालू परिवार को भी कई फ्लैट तोहफे में देने की बात चर्चे में रही.

Also Read: नौकरी के बदले जमीन मामले में फैसला टला, राबड़ी देवी और मीसा भारती से जुड़ा निर्णय अब इस दिन आएगा..
लालू यादव के करीबी होने के कारण कार्रवाई का आरोप

आरा में जब मई 2023 में सीबीआई ने संदेश विधायक किरण देवी और उनके पति के आवास पर छापेमारी की थी तो सियासी गलियारों में इसकी खूब चर्चा हुई. रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में दोनों से पूछताछ की गयी थी. छापेमारी के बाद पूर्व विधायक अरुण यादव ने कहा था कि जो लोग लालू जी के करीबी हैं उन्हें परेशान किया जाता है. हम लालू जी के सिपाही हैं डरने वाले नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें