25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: गर्भाशय ऑपरेशन के दौरान काट दी पेशान नली की नस, मरीज की हालत नाजुक, डॉक्टर फरार

Bihar News: मुजफ्फरपुर के बरियारपुर ओपी इलाके के एक नर्सिंग होम में यूट्रस के ऑपरेशन के दौरान पेशाब के रास्ते का नस काट दिया. डॉक्टर ने पेशाब रास्ते के काटे नस में टांका भी लगा दिया. जिससे मरीज की हालत गंभीर हो गयी.

Muzaffarpur News: चर्चित सुनीता किडनी कांड मामला अभी थमा भी नहीं है कि एक कथित डॉक्टर की लापरवाही का दूसरा मामला सामने आ गया है. समस्तीपुर जिले के भागवतपुर मुसरीघरारी की एक महिला का बरियारपुर ओपी इलाके के एक नर्सिंग होम में यूट्रस के ऑपरेशन के दौरान पेशाब के रास्ते का नस काट दिया. इसके बाद नस में टांका मार दिया जिससे उसकी हालत नाजुक हो गयी है.

सरपंच को लिखित आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित परिजन उसका समस्तीपुर में इलाज करा रहे हैं. पीड़ित महिला का मायके बरियारपुर ओपी के महमदपुर भोपट गांव में है. उसकी मां देवंती देवी ने स्थानीय सरपंच को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. छानबीन के बाद सरपंच ने सोमवार को बरियारपुर ओपी अध्यक्ष को कार्रवाई के लिए आवेदन भेजा है.

पीड़िता की मां का आवेदन

देवंती देवी ने आवेदन में बताया गया है कि उसकी पुत्री पिंकी देवी (32) को पेट में दर्द हो रहा था. उसे इलाज के लिए बरियारपुर स्थित एक नर्सिंग होम पर ले गये. वहां नर्सिंग होम संचालक ने अल्ट्रासाउंड करवाया. रिपोर्ट देखकर संचालक ने बच्चेदानी में गड़बड़ी बताकर ऑपरेशन की सलाह दी. साथ ही ऑपरेशन नहीं कराने पर मौत होने की बात कही. इसके बाद 19 दिसंबर-2022 को पीड़िता का ऑपरेशन किया गया. लेकिन, ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति ठीक नहीं हुई.

Also Read: Bihar Breaking News Live: मुंगेर में दर्दनाक हादसा, मिट्टी की दीवार गिरने से दादी व पोती की मौत
पेशाब के रास्ते के नस में टांका दिया

हालत खराब होने पर उसे समस्तीपुर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां के डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद पिंकी देवी के पेशाब के रास्ते के नस में टांका देने के कारण स्थिति गंभीर होने की बात कही. इधर, शिकायत मिलने पर ओपी प्रभारी चांदनी कुमारी सांवरिया ने नर्सिंग होम पर छापेमारी की. वहां से डॉक्टर व संचालक फरार मिले. नर्सिंग होम में ताला लगा कर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.

अस्पताल संचालक पर मारपीट का आरोप

देवंती देवी की शिकायत पर स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हुई. उसने कहा कि जब उसने संचालक से शिकायत की तो मारपीट की गयी. पंचायत में कथित डॉक्टर ने फिर से इलाज कराने की बात कही. पुलिस की छापेमारी के बाद से संचालक और डॉक्टर का मोबाइल बंद है.ओपी प्रभारी का कहना है कि संचालक से रजिस्ट्रेशन संबंधित कागजात की मांग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें