बक्सर. नगर के बुधनपुरवा मुहल्ला से एक बदमाश को पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ पकड़ लिया. पुलिस को यह कामयाबी मंगलवार को मिली. गिरफ्तार आरोपी प्रेम कुमार बुधनपुरवा मुहल्ला निवासी गोविंद रजक का पुत्र है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसकी पुष्टि करते हुए टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित प्रेम कुमार के पास से एक पिस्टल व 16 कारतूस की बरामदगी हुई है. उन्होंने बताया कि वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. जिसकी भनक पुलिस को लग गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया. तलाशी में उसके पास से हथियार व कारतूस बरामद होने के बाद उसे थाना में लाकर पूछताछ की जा रही है. जाहिर है कि पुलिस ने घटना से पूर्व आरोपी को पकड़कर उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

