10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: पुराना भोजपुर भैंसहा नदी में डूबने से युवक की हुई मौत

नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ‎पुराना भोजपुर में शुक्रवार को एक युवक भैंसहा नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

डुमरांव

. नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ‎पुराना भोजपुर में शुक्रवार को एक युवक भैंसहा नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है. युवक की डूबने की सूचना मिलते हैं गांव में कोहराम मच गया. घटना पुराना भोजपुर स्थित महराजा कोठी से करीब डेढ़ किलोमीटर उत्तर भैंसहा नदी ताल के समीप की है. मिली जानकारी के अनुसार नया भोजपुर गांव के तियरा पोखरा के अंबेडकर नगर के रहने वाला अजीत कुमार राम उम्र 25 वर्ष, पिता स्वर्गीय सुरेंद्र राम अपने दो दोस्तों के साथ खेतों की ओर घूमने गया था. नदी के समीप वह हाथ, पैर धोने लगा इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और नदी में गिरकर डूबने लगा. साथ में गये साथियों ने बचाने की अथक प्रयास किया, लेकिन प्रयास नाकाम साबित हुई. साथियों के आंखों के सामने वह नदी की तेज धारा में समाते चला गया. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव प्रभारी अंचलाधिकारी कुमार दिनेश, नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और नया भोजपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची. वही सिमरी से गोताखोरों को बुलाया गया गोताखोरों के द्वारा खोजबीन जारी की गयी. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहली शादी के बाद उसकी पत्नी का देहांत हो गया था. देहांत होने के पश्चात वहीं दूसरी शादी एक वर्ष पूर्व ही पूजा देवी से हुई थी. उसकी गर्भवती पत्नी पूजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल गया था. वही पानी में खोजने के दौरान मृतक के परिजन डूबे युवक को सुरक्षित मिलने कि भगवान से कामना करते रहे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी काफी खोजबीन के बाद शव को तीन घंटे बाद गोताखोरों के द्वारा बरामद किया गया. नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है‎

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel