13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : खेत में पुआल से ढका मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

buxar news : राजपुर थाना क्षेत्र की अकबरपुर पंचायत के ओड़वार महादेवपुर मौजा का मामलारोहतास जिले के कोचस थाने के धनेठुआ गांव के बिक्रमा सिंह की पत्नी थी मृत महिला

राजपुर. थाना क्षेत्र की अकबरपुर पंचायत के ओड़वार महादेवपुर मौजा के बीच एक खेत में 50 वर्षीया महिला का शव मिला है. पुलिस जांच के दौरान उसके ब्लाउज से मिले वोटर कार्ड व आधार कार्ड से पहचान की गयी. मृतका रोहतास जिले के कोचस थाने के धनेठुआ गांव निवासी बिक्रमा सिंह की पत्नी जानकी देवी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह खेत घूमने गये एक किसान ने देखा कि उसके खेत में लगा धान की फसल कुचली हुई है. आसपास देखा तो एक जगह पर पुआल का ढेर था, जिसे हटाने पर उसके अंदर एक महिला का शव पड़ा था. देखने से पता चला कि इस महिला की हत्या कर यहां फेंक दिया गया है. इस बात की चर्चा होते ही कुछ ही देर में सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. वहीं, इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी गहन जांच-पड़ताल में जुट गये. घटनास्थल पर पहुंची एसएफएल की टीम ने कई बिंदुओं पर जांच की. प्रथम दृष्टया पाया गया कि इस महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को यहां फेंक दिया गया है. आधार कार्ड से शव की पहचान के बाद पुलिस ने संबंधित थाने के माध्यम से घरवालों को सूचना दी. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के पुत्र अजीत कुमार ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि सोमवार को उसने घर पर बताया था कि जानकी देवी की मां का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिसे देखने के लिए कोचस जा रही है. संध्या 3:00 बजे वह घर से निकली थी. सभी लोग यह समझ रहे थे कि वह अपनी मां का इलाज करा रही है. यह घटना कैसे हुई यह किसी को पता नहीं. घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि महिला के शरीर पर किसी प्रकार का कोई दाग नहीं था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा कि इसकी हत्या कैसे हुई है. यह महिला रात के अंधेरे में यहां कैसे पहुंच गयी, लोगों में इस बात की चर्चा हो रही थी. थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मामले की जांच चल रही है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह, राकेश सिंह, अपर थानाध्यक्ष शिव कुमार मंडल, एसआइ सुभाष सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel