11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : एसपी ने दिया न्याय का भरोसा, तो फरियादियों के खिले चेहरे

buxar news : टाउन थाने में घंटों बैठकर पुलिस कप्तान ने सुनी लोगों की फरियाद20 मामलों में से छह का किया मौके पर ही किया गया निबटारा

buxar news : बक्सर. जिले में आमजनों की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी निष्पादन के उद्देश्य से अब प्रत्येक कार्य दिवस को पुलिस द्वारा जन-शिकायत निवारण सुनवाई का आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में गठित नयी सरकार की पहल पर यह कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.

इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस कप्तान शुभम आर्य द्वारा टाउन थाना में जन-शिकायत सुनवाई की गयी, जिसमें नगर के लोगों ने पुलिस से संबंधित अपनी समस्याएं और शिकायतें रखीं. फरियादियों की शिकायतों को एसपी ने गंभीरता से सुनी तथा त्वरित एवं विधि-सम्मत कार्रवाई की हिदायत के साथ संबंधित मामलों को थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों को अग्रसारित किया. जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं सीधे एसपी के समक्ष रखीं. एसपी ने सभी शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना और कतिपय मामलों में मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये. एसपी के इस एक्शन से फरियादियों के चेहरों पर राहत की चमक साफ दिखाई दी. इस दौरान तकरीबन 20 मामले आये, जिसमें से छह आवेदनों का निबटारा मौके पर ही कर दिया गया.

हर शिकायत पर निष्पक्ष व समयबद्ध की जायेगी कार्रवाई

एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन का मूल उद्देश्य आम नागरिकों को न्याय दिलाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर शिकायत पर निष्पक्ष और समयबद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने नगर थाना के अधिकारियों को किसी भी शिकायतकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार या लापरवाही न करने की हिदायत दी. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री एवं डीजीपी के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन शुरू किया गया है. यह न केवल थानों में बल्कि गांव-गांव में भी आयोजित किया जायेगा, ताकि लोगों की समस्याएं उनके घर के नजदीक सुनी जा सकें और उन्हें जल्द न्याय मिल सके. पुलिस की यह पहल आम जनता के लिए उम्मीद की नई किरण साबित होने की संभावना बनी है.

पारिवारिक विवाद से लेकर साइबर फ्रॉड तक के पहुंचे मामले

जनता दरबार में जमीन विवाद, पारिवारिक कलह, साइबर फ्रॉड, महिला उत्पीड़न, मारपीट, गुमशुदगी और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन जैसी शिकायतें दर्ज करायी गयीं. कई मामलों में एसपी ने तत्काल आदेश जारी करते हुए थानाध्यक्ष को त्वरित जांच कर रिपोर्ट तलब किया. कुछ संवेदनशील मामलों को उन्होंने खुद की मॉनिटरिंग में रखते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

थाना व गांव स्तर पर भी सुनी जायेंगी शिकायतें

एसपी ने कहा कि जन शिकायत निवारण सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन थाना से लेकर गांव स्तर तक भी किया जायेगा. इसके लिए वे गांव में भी जाएंगे तथा शिकायतों की सुनवाई करेंगे. वहीं थाने में भी प्रतिदिन थानाध्यक्ष अथवा अन्य किसी वरीय पदाधिकारी द्वारा सुनवाई की जायेगी.

आज होगी औद्योगिक थाने में सुनवाई

जन शिकायत निवारण सुनवाई कार्यक्रम के तहत एसपी शुभम आर्य शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र थाने में जनता दरबार लगायेंगे, जिसमें संबंधित थाना क्षेत्र के लोग पहुंचकर अपनी समस्या से रूबरू करायेंगे, जिसकी सुनवाई कर एसपी द्वारा निवारण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel