बक्सर. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22361 से रेलवे संपत्ति की चोरी करने वाला एक चोर को पुलिस ने दबोच लिया. चोरी की जानकारी मिलते ही यहां की आरपीएफ की टीम हरकत में आ गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चोर की शिनाख्त कर ली. इसके बाद उसकी निशानदेही पर नगर के शांति नगर मुहल्ला में छापेमारी की गई. जहां से कबाड़ी की दुकान से चोरी के सामान बरामद कर लिए गए. गिरफ्तार होने वालों में किला मैदान के पास झुग्गी बस्ती में रहने वाले स्व.मंटू पांडेय का पुत्र सागर पांडेय शामिल है. जबकि सामान खरीदने वाला गिरफ्तार कबाड़ कारोबारी सोनू अंसारी शांति नगर निवासी स्व. सराजुल अंसारी का पुत्र है. दोनों के खिलाफ बक्सर रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज कर न्यायालय को अग्रसारित कर दिया गया. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 22361 अमृत भारत एक्सप्रेस से रेलवे के सामान चोरी हो गई थी. इसकी सूचना मिलते ही उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और चोर की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उससे पूछताछ करने पर पता चला कि वह रेलवे से चोरी किए सामान को शांति नगर मुहल्ला स्थित कबाड़ी में बेचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

