10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: 83 पाकेट शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र के धरहरा गांव से पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग की ओर जाने वाली सड़क पर गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया

कृष्णाब्रह्म

. स्थानीय थाना क्षेत्र के धरहरा गांव से पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग की ओर जाने वाली सड़क पर गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया. इस दौरान दो बाइक पर सवार दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से 83 टेट्रा पाकेट अवैध शराब बरामद की, साथ ही दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई की चर्चा तेज हो गयी है. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष चंचल कुमार महथा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर सवार होकर अवैध शराब की खेप लेकर धरहरा गांव से पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जगह-जगह नाकेबंदी की और संदिग्ध वाहनों पर निगरानी शुरू कर दी. इसी दौरान दोनों तस्कर पुलिस की नजर में आ गए. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों की सतर्कता और घेराबंदी के कारण उन्हें पकड़ लिया गया.गिरफ्तार तस्करों में रेहियां गांव निवासी मंटू कुमार सहित एक अन्य युवक शामिल है. तलाशी के दौरान दोनों की बाइक से कुल 83 टेट्रा पाकेट शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ स्थानीय थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोनों आरोपितों को कोर्ट भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel