बक्सर. मुंबई एलटीटी 15946 एक्सप्रेस से दस किलो गांजा लेकर बक्सर स्टेशन पहुंचे दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी कुल कीमत एक लाखं रुपये आंकी गयी है. गिरफ्तार गांजा तस्कर में एक युवक और एक युवती शामिल है. गिरफ्तार तस्कर असम के रहने वाले हैं. जिसे पूछताछ के लिये जीआरपी बक्सर को सौंप दिया गया. रेलवे इंसपेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि यह कामयाबी उस समय मिली जब वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ऑपरेशन नार्कोस के तहत आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान दौरान उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, प्रधान आरक्षी राजेश कुमार व राजकीय रेल पुलिस बक्सर के सिपाही स्मिता कुमारी द्वारा बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर गाड़ी संख्या 15946 के आगमन के उपरांत एक युवक व एक युवती को उक्त गाड़ी के कोच संख्या B-4 से उतरकर काफी तेज गति में अपने अपने हाथ में लिये हुए बैग लेकर चलने लगे. उनकी इस हरकत पर संदेह उत्पन्न होने पर जवानों ने उन्हें रोककर पूछताछ करने लगे. जिसे लेकर दोनों घबराने लगे. पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों के बैग में गांजा है. इसके बाद उनके पास से बरामद बैग की तलाशी बक्सर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य के समक्ष की गयी. तो दोनों के बैग से पांच-पांच किलो गांजा का एक-एक पैकेट बरामद हुआ. पकड़े गए युवती का नाम सुनीता चौहान बताया जाता है, जो असम के दारांग जिला के थाना खारी पंटिया के बोलो गोरा गांव की रहने वाली है. जबकि युवक असम के वेस्ट करबी ऐंगलांग जिला के थाना खरौनी अंतर्गत लंबा पत्थर गांव का रहने वाला अर्जुन चौहान बताया जाता है.
BREAKING NEWS
बक्सर स्टेशन से एक लाख की गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार
ुंबई एलटीटी 15946 एक्सप्रेस से दस किलो गांजा लेकर बक्सर स्टेशन पहुंचे दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी कुल कीमत एक लाखं रुपये आंकी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement