कृष्णाब्रह्म (बक्सर). स्थानीय थाना क्षेत्र के अरक गांव में सोमवार को मामूली विवाद हिंसक संघर्ष में बदल गया, जिसमें दो पक्ष आमने-सामने आ गये. विवाद के दौरान लाठी-डंडों का जमकर उपयोग किया गया, वहीं दूसरे पक्ष पर फरसा और भाला से हमला करने का आरोप लगा है. इस संघर्ष में दोनों ओर के कई लोग जख्मी हुए, जिन्हें इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद गांव में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बना. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस भी गांव में पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की. पहले पक्ष की प्राथमिकी में जख्मी राम अवतार सिंह ने बताया कि वे अपने घर से खेत की ओर जा रहे थे, तभी कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर उन पर हमला कर दिया. मारपीट में उन्हें गंभीर चोटें आयीं. उनके बयान पर सत्यपाल सिंह, सत्यदेव सिंह, सीडु सिंह सहित कुल पांच लोगों को नामजद किया गया है. दूसरे पक्ष के जख्मी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि वे तीन लोग खेत में गोभी काटने गये थे, तभी कुछ लोग फरसा और भाला लेकर उन पर हमला करने आये, जिससे वे जख्मी हुए. उनके बयान के आधार पर सूरज सिंह, रितेश सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित कुल छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से बयान लेकर मामले की गहन जांच की जा रही है. आरोपी जल्द ही कानून के दायरे में लाये जायेंगे और घायलों के उचित इलाज तथा सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

