buxar news : बक्सर. शहर के जेल-पइन रोड से लेकर वीर कुंवर सिंह पुल और गोलंबर से लेकर एनएच 922 प्रतापसागर टोल प्लाजा तक आये दिन लगने वाले जाम को लेकर जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह व पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार हॉल में यातायात प्रबंधन को लेकर बैठक की गयी. बैठक में फैसला लिया गया कि एनएच 922 पर टोल प्लाजा से एक लेन में कतारबद्ध तरीके से वाहन छोड़ने का निर्देश प्रबंधक टोल प्लाजा को दिया गया. वहीं, वीर कुंवर सिंह सेतु पुल पर यदि कोई वाहन खराब हो जा रहा है, तो क्रेन के माध्यम से हटवाने का निर्देश दिया गया. साथ ही गोलंबर के आसपास के क्षेत्र में ही 24X7 क्रेन की सुविधा सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में जानकारी दी गयी कि ऐसी सूचना मिल रही है कि यूपी की तरफ से जाने वाले ट्रक चालकों द्वारा टैक्स/चालान से बचने के लिए वाहन नंबर प्लेट ढक दिया जाता है या नंबर प्लेट को पेंट कर दिया जाता है. ऐसे ट्रकों पर जिला परिवहन पदाधिकारी को जांच करते हुए जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया. मोटरयान निरीक्षक द्वारा वाहनों की जांच सड़क पर न कर सड़क के किनारे या उपयुक्त स्थल जहां जाम की समस्या उत्पन्न न हो वैसे स्थल पर करने का निर्देश दिया गया. वहीं पुलिस उपाधीक्षक यातायात को गोलंबर से सिंडिकेट भाया बाइपास ज्योति चौक तक वाहनों की पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थल चिह्नित कर पार्किंग कराने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को एक विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

