चक्की
. स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जहां देश के हर कोने-कोने में आजादी का जश्न मनाया गया. वही, चक्की प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय में झंडारोहण नहीं हुआ. प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को दिनभर ताला झूलता रहा. जिलेभर के सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे जोश के साथ धूम-धाम से झंडा फहराया गया. इस अवसर पर कई संस्थानों में विभिन्न तरह के रंगारंग कार्यक्रम के साथ आजादी का जश्न मनाया गया. ताज्जुब की बात है की प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से महज दस कदम की दूरी पर बाल विकास परियोजना का कार्यालय है. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय पर शान से झंडा फहराया गया. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय के सभी पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे. लेकिन इस विशेष अवसर पर भी सीडीपीओ कार्यालय का ताला नहीं खुलने से स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाई गई. इसे लेकर प्रखंड मुख्यालय पर आए लोगों ने तरह-तरह की बातें करते नजर आए. प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांव तक लोग यहीं चर्चा कर रहे थे कि आज के दिन भी सीडीपीओ कार्यालय का ताला नहीं खुला. इस दौरान लोग बातें कर रहे थे कि ऐसे तो सीडीपीओ कार्यालय में कभी आते ही नहीं है, लेकिन अब तो हद ही हो गया 15 अगस्त के दिन भी कार्यालय बंद ही रहा. बाल विकास परियोजना के किसी भी कर्मचारी के द्वारा कार्यालय में झंडा नहीं फहराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

