buxar news : बक्सर. शहर में गुरुवार की सुबह आठ बजे ही जेल पइन रोड, ज्योति चौक समेत यमुना चौक पर जाम लग गया. जाम सुबह 10 बजे तक रहा, जिस कारण लोग परेशान रहे.
जाम लगने की वजह से सरकारी कार्यालयों में जानेवाले कर्मियों समेत प्राइवेट स्कूल के बच्चों को भी फजीहत झेलनी पड़ी. वैसे तो शहर में मुंडन संस्कार और धार्मिक महोत्सव के मौके पर जाम लगना आम बात है. मगर वीर कुंवर सिंह पुल के यूपी वाले क्षोर पर उत्तर प्रदेश के खनन विभाग की ओर से ट्रकों की जांच को लेकर शहर में जाम लग गया. कारण बक्सर से पुल के रास्ते यूपी जाने वाले बालू लदे ट्रकों की जांच के डर से ट्रक जेल पइन रोड से लेकर गोलंबर तक जहां-तहां खड़ा कर दिये गये, जिस कारण निजी स्कूली बसें भी जाम में फंस गयीं. लिहाजा बच्चों के अभिभावकों को सूचना दी गयी कि जाम के कारण स्कूली बसें निर्धारित जगहों पर नहीं पहुंच पायेंगी. इस कारण बच्चों के अभिभावक भी परेशान रहे. इस दौरान चौक-चौराहों पर कहीं भी ट्रैफिक पुलिस नहीं दिखी.टोल प्लाजा तक लगा रहा जाम
प्रतिदिन नगर के गोलंबर पर जाम की बात आम है. इससे नगरवासियों को प्रतिदिन सामना करना पड़ता है. इस बीच गुरुवार को भी जाम की समस्या गंभीर रही, जिसके कारण सुबह में ही नगर के गोलंबर से सिंडिकेट होते हुए बाइपास एवं एनएच 922 पर टोल प्लाजा के पार तक लगभग सात किलाेमीटर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी, जिससे नगरवासियों को निजात दिलाने में ट्रैफिक विभाग पूरी तरह से विफल दिख रहा है.फुटपाथ पर खड़ा हो तमाशा देखती रहती है ट्रैफिक पुलिस
शहर में जाम को हटाने में सबसे बड़ी भूमिका ट्रैफिक पुलिस की होती है. लेकिन, बक्सर शहर में कुछ पुलिस वालों को छोड़ दिया जाये, तो अधिकांश चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं करते दिखते हैं. सड़कों पर तैनाती के बदले फुटपाथ पर खड़े होकर तमाशबीन बने रहते हैं.क्या कहते हैं ट्रैफिक डीएसपी
ट्रैफिक डीएसपी संतोष सिंह ने कहा कि यूपी में ट्रकों की जांच किये जाने के कारण शहर में जाम लग रहा है. यूपी खनन विभाग अभी एक सप्ताह तक वाहनों की जांच करेगा़. इसलिए जाम लगना स्वाभाविक है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

