10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरानसराय मुख्य चौक पर बड़े वाहनों से लग रहा जाम

कोरानसराय का मुख्य चौक इन दिनों रोज़ाना लगने वाले जाम के कारण आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है.

डुमरांव. कोरानसराय का मुख्य चौक इन दिनों रोज़ाना लगने वाले जाम के कारण आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. यह चौक क्षेत्र के प्रमुख संपर्क मार्गों में से एक है, जहां से होकर प्रतिदिन छोटे बड़े सैकड़ों वाहन गुजरते है. शाम के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जब कार्यालय, बाजार और गांवों की ओर जाने वाले लोग एक साथ सड़कों पर उतर आते है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम की समस्या मुख्य रूप से उस समय बढ़ जाती है, जब चौगाई सड़क और मठिला सड़क की ओर बड़े वाहनों का आवागमन होता है. चौक पर जगह की कमी और वाहनों की अधिकता के कारण कुछ ही देर में चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. इससे न सिर्फ समय की बर्बादी होती है, बल्कि राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वाहन चालकों का कहना है कि चौक के समीप टेंपू चालकों द्वारा बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े कर देने से स्थिति और बिगड़ जाती है. यात्रियों को चढ़ाने उतारने के दौरान टेंपू सड़क के बीचोंबीच रुक जाते हैं, जिससे पीछे से आने वाले वाहनों को साइड लेने में कठिनाई होती है. कई बार बड़े वाहन आगे फंस जाते हैं और निकलने में काफी समय लग जाता है, परिणामस्वरूप जाम की स्थिति विकराल रूप धारण कर लेती है. डुमरांव बिक्रमगंज मार्ग के साथ-साथ सरेंजा और ब्रह्मपुर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है. छोटे वाहनों के साथ-साथ बस और ट्रक जैसे बड़े वाहन भी इस जाम में फंस जाते हैं। जाम में फंसे यात्रियों का कहना है कि कई बार 5 से 10 मिनट का रास्ता तय करने में आधे घंटे से अधिक समय लग जाता है. स्थानीय बाजार आने वाली महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को भी इस अव्यवस्था का खामियाजा भुगतना पड़ता है. बाजार के आसपास जाम की स्थिति होने से उन्हें सड़क पार करने में जोखिम भी उठाना पड़ता है. दोपहिया वाहन चालकों को ब्रेक लगाने और टेढ़े-मेढ़े रास्तों से निकलने को मजबूर होना पड़ता है, जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. राहगीरों का कहना है कि चौक पर किसी प्रकार की स्पष्ट पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहन जहां जगह मिलती है, वहीं खड़े कर दिये जाते है. इससे सड़क की चौड़ाई और कम हो जाती है. कई दुकानदारों ने भी बताया कि जाम के कारण उनके ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी होती है, जिससे बाजार की गतिविधियों पर भी असर पड़ता है. लोगों का मानना है कि यदि चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित किया जाए और वाहन खड़े करने के लिए एक निश्चित स्थान निर्धारित किया जाए, तो स्थिति में काफी सुधार हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel