बक्सर
. पुरानी पेंशन के लिए प्रतिबद्ध संगठन नेशनल मुवमेन्ट फोर ओल्ड पेंशन स्की जिला शाखा बक्सर के बैनर तले आज जिले के कर्मचारी व शिक्षक शहर में मशाल जूलूस निकालेंगे. मशाल जूलूस समाहरणालय से निकलकर अम्बेडकर चौक, ज्योति प्रकाश चौक होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक तक जायेगा. एनएमओपीएस के चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत यह तीसरा कार्यक्रम होगा. इसके पहले 01 सितम्बर को काला दिवस (ब्लैक डे ) तथा 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर उपवास-सह-धरना कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो चुका है. इस चरणबद्ध कार्यक्रम का समापन 14 सितम्बर को पटना के मिलर स्कूल में पेंशन अधिकार रैली के रुप में होगा. जिसमे पुरे राज्य से लाखों कर्मचारी व शिक्षक भाग लेंगे. एनएमओपीएस के राज्य संगठन सचिव लवकुश सिंह ने बताया कि तत्कालीन वाजपेयी सरकार ने 2004 में हमसे हमारी पुरानी पेंशन छिनने का कम किया था. तबसे हमलोग लगातार इसे लागु करवाने के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं. हाल के दिनों में कुछ राज्य सरकारों ने अपने यहां इसे लागु भी किया है. इस देश में यह विडम्बना ही है कि नेताओं को चार-चार पुरानी पेंशन लागू है और हमलोग जो सरकारी काम में पुरी जवानी खपा देते है और जव सेवानिवृत होते हैं तो पेंशन के नाम पर अंशदायी एनपीएस और यूपीएस का झुनझुना थमा दिया जाता है. हमारी वेतन का गाढ़ी कमाई सरकार शेयर मार्केट तथा पूंजी पतियों को लुटा रही है. अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लवकुश सिंह ने जिला के तमाम कर्मचारीयों व शिक्षकों से मशाल जूलूस में शामिल होने तथा पुरानी पेंशन की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की अपील की है. 12 सितम्बर आज शुक्रवार को शाम 6 बजे से मशाल जूलूस निकलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

