बक्सर कोर्ट. वर्ष का तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी किया गया है. लोक अदालत का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह करेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नेहा दयाल ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार पूरे भारत में एक साथ 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. बताते चलें कि समझौते के आधार पर सभी तरह के सुलहनीय मामलों का निपटारा करने के लिए लोक अदालत एक स्वर्णिम अवसर के रूप में मिलता है जहां बैंक, बीमा कंपनी ,सुलहनीय अपराधिक मामले, दीवानी मामले, माप तोल, वन विभाग ,प्रदूषण ,सड़क आदि संबंधित सभी मामलों को एक साथ समझौते के आधार पर निष्पादित किया जाता है. मुकदमों के निपटारे में कोई और असुविधा नहीं हो इसके लिए कुल 12 बेंच बनाए गए हैं जहां प्रत्येक बेंच पर न्यायाधीश के साथ एक पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया गया है. इस संबंध में बिहार ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से लोग अपने ऋण संबंधित मामलों को समझौते के आधार पर निपटारा कर ले जहां उन्हें बैंक के नियमावली के अनुसार अधिक से अधिक छूट दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

