buxar news : बक्सर. सत्यदेवगंज से पुस्तकालय रोड होकर पीपी रोड जाने वाली सड़क जर्जर है. पुस्तकालय रोड का निर्माण नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क फर्क करना मुश्किल है. क्षतिग्रस्त सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. जर्जर हो चुकी सड़क से राहगीरों व स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी यह सड़क वाहनों की दुर्दशा तो कर ही रही है, साथ ही लोगों के शरीर व स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डाल रही है. इस बदहाल सड़क पर बाइक दौड़ाने वालों के कमर में दर्द की बीमारी जन्म लेने लगी है. इसके अलावा हवा में उड़ रही धूल राहगीरों व स्थानीय लोगों को बीमार कर रहे हैं. साथ ही सड़कों पर उखड़ीं गिट्टियां बड़े वाहनों के पहिये के दबाव से उछलकर लोगों को घायल कर रही हैं. वहीं बड़े-बड़े व गहरे गड्ढों के कारण लोग हादसे का भी शिकार हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

