17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : सीलबंद गोदाम में चोरी की बिजली से चल रहा था टीन स्क्रैप का धंधा

buxar news : इंडस्ट्रियल एरिया में एसडीओ की छापेमारी से मचा हड़कंप

buxar news : बक्सर. बक्सर-आरा एनएच-922 के पास स्थापित इंडस्ट्रियल एरिया में गैर कानूनी तरीके से कई औद्योगिक इकाइयों का संचालन हो रहा है, जिससे सरकार को राजस्व का चूना लग रहा है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा गुरुवार को की गयी छापेमारी के बाद इसका भंडाफोड़ हुआ. एसडीओ के इस कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि सूचना के आधार पर बक्सर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कई औद्योगिक इकाइयों एवं एक नर्सिंग इंस्टीट्यूट का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें अवैध तरीके से धंधा किये जाने का मामला उजागर हुआ है. एनएच-922 के किनारे स्थित आशा कोल्ड स्टोरेज की जांच में मिला कि पूर्व से सील बंद किया जाने के बावजूद उसके अंदर टीन स्क्रैप का अवैध कारोबार संचालित है तथा संचालक रिहायशी भवन की तरह उपयोग कर रहा है. उन्होंने मौके पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी ली, तो सारा भेद खुल गया. वहीं, मनोज कुमार के नाम से पंजीकृत पास की एक अन्य औद्योगिक इकाई का मुआयना करने पर पता चला कि वह लंबे समय से बंद है, लेकिन बैद्यनाथ टिंबर के नाम से लकड़ी का व्यवसाय चल रहा है. यही नहीं, उक्त इकाई में बिजली की चोरी कर व्यावसायिक गतिविधियां चलायी जा रही हैं. इस क्रम में औद्योगिक थाना क्षेत्र के पास स्थित एक नर्सिंग इंस्टीट्यूट की भी जांच की गयी. छापेमारी में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया यह संस्थान अवैध एवं गैरकानूनी तरीके से संचालित पाया गया. क्योंकि, वहां न तो संस्थान का कोई बोर्ड लगा था और न ही इकाई के एलाटमेंट का कोई कागजात. ऐसे में इस मामले की विस्तृत जांच जारी है. एसडीओ ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel