21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : जंगली शिव मंदिर होते हुए शहर जाने वाली सड़क जर्जर

buxar news : सड़क के पुनर्निर्माण नहीं होने से लोगों में आक्रोश

buxar news : डुमराव. डुमराव नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली महत्वपूर्ण सड़क नया भोजपुर से जंगली शिव मंदिर होते हुए डुमरांव शहर को जानेवाली मुख्य सड़क पर चलना मुश्किल भरा हो गया है. इस रोड के निर्माण कार्य नहीं होने से लोगों के बीच काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि डुमरांव शहर जाने के लिए यह सड़क लाइफ लाइन के नाम से जानी जाती है. इस रोड के नहीं बनने के कारण अनुमंडल के सैकड़ों गांवों के लोगों का अवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मालूम हो कि नया भोजपुर सब्जी मंडी के समीप एनएच 922 से शक्ति द्वार जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं, बरसात के मौसम में यही गड्ढे तालाब का रूप ले लेते हैं. हालात यह है कि अब इस रास्ते से आने-जाने में भी लोग कतराते हैं. अनुमंडल क्षेत्र के सैकड़ों गावों के लोग इसी रास्ते से डुमरांव बाजार के साथ अनुमंडलीय अस्पताल, अनुमंडल कार्यालय व कोर्ट जाते हैं. लेकिन सड़क के बदहाल होने से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है. शहर में आये दिन जाम लगने के कारण ज्यादातर लोग इसी रोड से सफर करते हैं. इसके साथ ही एंबुलेंस, स्कूली बस, आपातकालीन वाहन भी इसी रास्ते से ज्यादातर आवागमन करती है. विदित हो कि इसी रास्ते में जंगली शिव मंदिर पड़ता है, जहां इन दिनों लग्न के मौसम में वहां पर काफी भीड़ लगती है. जबकि शादी विवाह के लिए जंगली शिव मंदिर इस क्षेत्र में प्रसिद्ध है. यहां भगवान भोलेनाथ को साक्षी मानकर लोग प्रतिदिन यहां से अपनी शादी विवाह संपन्न करते हैं. फिर भी इस रोड पर किसी का ध्यान नहीं पड़ना अपने आप में चिंताजनक है. स्थानीय लोगों ने अविलंब इस रोड के पुनर्निर्माण की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel