buxar news : केसठ. प्रखंड के मध्य विद्यालय खरवनिया में के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में पहुंच गये. बच्चों ने स्थिति बिगड़ती देख इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत नावानगर पुलिस एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश राम को सूचना दी. सूचना पर पुलिस व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दल-बल के साथ विद्यालय पहुंचे. अधिकारियों को देखते ही प्रधानाध्यापक मौके से फरार हो गये. अचानक हुई इस घटना से विद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक की यह पहली हरकत नहीं है. पूर्व में भी वे ऐसे मामलों जेल जा चुके हैं. इसके बावजूद भी उनकी आदत में कोई सुधार नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने ऐसी लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया है. कहा कि बच्चों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी. ग्रामीणों ने मांग की है कि शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए ऐसे शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

