बक्सर. जिले का शिक्षा विभाग हमेशा से सुर्खियों में रहा है. इस बार बुधवार को एक युवक को फटकार लगाते हुए उनके सर्टिफिकेट को फाड़कर फेंकने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामला नगर के ठठेरी बाजार के रहने वाला मनोज कुमार के साथ घटी है. मनोज कुमार को अनुकंपा के आधार पर पीडीएस दुकान का आवंटन किया गया है. आवंटन के बाद मनोज कुमार के सर्टिफिकेट का सत्यापन बोर्ड से कराने के लिए एसडीएम कार्यालय बक्सर से शिक्षा विभाग को भेंजा गया है. जांच को लेकर शिक्षा विभाग के पास 15 दिसंबर को ही पत्र सत्यापन के लिए पहुंच गया है. देर होने पर मनोज कुमार विभाग के कर्मी कुणाल के पास पहुंचा. जहां विभाग के कर्मी कुणाल ने मनोज कुमार को फटकार लगाकर उसके पहुंचे पत्र को फाड़कर फेंक देने की धमकी देने लगे. जिसके बाद मायूस मनोज कुमार विभाग से बाहर आ गया. उन्होने अपनी आपबीती प्रभात खबर को सुनाया. इस क्रम में मनोज कुमार ने बताया कि वह स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से बोर्ड से सत्यापन के लिए पत्र आया है. जिसे अभी तक नहीं भेजने की जानकारी के लिए वह विभाग में पहुंचा था. जो कर्मी को नगवार लगा और फटकार लगाने लगा. यह नई बात नहीं है शिक्षा विभाग के कर्मी व अधिकारी अपने कार्यों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं. वहीं इस संबंध में स्थापना डीपीओ रजनीश उपाध्याय ने बताया कि कर्मियों की संख्या जिले में कम है. कई कार्यों को एक साथ करना पड़ता है. हो सकता है कि कार्यों के दबाव में कुछ कहा हो. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है वैसे जानकारी ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

