21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: पंडालों में विराजमान मां भगवती का आज खुलेगा पट

शारदीय नवरात्र पर शहर समेत पूरा जिला शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की उपासना में डूब गया है.

बक्सर

. शारदीय नवरात्र पर शहर समेत पूरा जिला शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की उपासना में डूब गया है. पूजा-पाठ के कारण चारों तरफ वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि सुनाई दे रही है. पूजा पंडालों से देवी गीत गूंज रहे हैं. पंडालों में विराजमान मां दुर्गा का पट सोमवार को खुलेगा. इससे पहले पूजा समितियों के कारिंदा तैयारियों को लेकर रविवार को दिनभर व्यस्त रहे. पंडालों के निर्माण कर रहे कारिगरों एवं लाइट व बत्ती लगाने में लोग तल्लीन रहे. प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने के लिए मूर्तिकारों के हाथ तेज हो गए थे, ताकि तय मुहूर्त पर माता रानी का पट खुल सके. इसको लेकर पंडालों में पूरी रात कार्य चला.

मां भगवती का आज होगा दर्शनशहर में एक से बढ़कर एक आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं. जिसमें देवी दुर्गा के साथ विराजमान अन्य प्रतिमाओं का दर्शन सोमवार से होने लगेगा. पट खोलने की तैयारियां देर रात पूरी कर ली गई. इसके लिए समितियों के स्वयं सेवक रतजगी कर आखिरी रूप दिए. आचार्यों के मुताबिक शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को मूल नक्षत्र में पंडालों के पट खोलने का विधान है. यह मुहूर्त रविवार की आधी रात के बाद से शुरू होगा और सोमवार की दोपहर 12.26 बजे तक रहेगा. ज्योतिषाचार्य पं.मुन्ना जी चौबे ने बताया कि अश्विन मास के शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि रविवार को पूर्वाह्न 10.44 बजे से शुरू होकर सोमवार को अपराह्न 12.26 बजे तक रहेगी. जबकि मूल नक्षत्र रविवार की रात 1.29 बजे सोमवार की आधी रात के बाद, यानि मंगलवार की सुबह 3.33 बजे तक भोग कर रही है. ऐसे में सोमवार को सूर्योदय काल से लेकर अपराह्न 12.26 से पहले कभी भी पट खोलना श्रेयस्कर है.

सुरक्षा को लेकर प्रशासनअलर्ट

दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके तहत चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. वही जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की हरएक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. ऐसे में गड़बड़ी की नियत से थोड़ी भी हरकत महंगी पड़ सकती है. दुर्गा पूजा पर्व पर विधि-व्यवस्था को लेकर जिले को 203 स्टैटिक दंडाधिकारी, 33 गश्ती दल दंडाधिकारी एवं 9 विधि-व्यवस्था अनुश्रवण प्रभारी पदाधिकारी तैनात किए गए हैं. जबकि जिले को दो जोन में विभक्त कर सुरक्षा की कमान संभाली जा रही है. एसपी शुभम आर्य ने कहा कि सामाजिक सदभाव बिगाडने तथा साम्प्रदायिक विद्वेष पैदा करने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. ऐसे में गड़बड़ी करने वालों की पहचान कर किसी भी हालत में उन्हें बख्शान नहीं जाएगा. जिला अंतर्गत कुल 18 स्थलों पर ड्रॉप गेट बनाये गए हैं. जहां तैनात दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. 29 सितंबर से 03 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन की समाप्ति/स्थिति सामान्य होने तक प्रतिनयुक्त पदाधिकारी ड्रॉप गेट से बडे वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं करने देंगे. ड्रॉप गेट निर्माण कराने की जिम्मेवारी भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनिश्चित करेंगे.

गड़बड़ी कर करें कॉलसमाहरणालय परिसर स्थित जिला आपदा शाखा में जिला नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे सक्रिय रहेगा. जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में गिरिजेश कुमार, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) एवं प्रभारी पदाधिकारी कुमार नचिकेता, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रहेंगे. डुमरांव अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव का आवास-सह-गोपनीय शाखा में चिन्हित स्थल पर कार्यरत रहेगा. जिसका दूरभाष संख्या 06323-222781 है. ऐसे में किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना अथवा सूचना के आदान-प्रदान के लिए उक्त नंबर पर डॉयल किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel