डुमरांव. नया भोजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत निषाद टोला के स्थित लोहसर पोखरा में रविवार की सुबह नहाने के दौरान एक 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. मृतका किशोरी की पहचान स्थानीय निवासी धनजी चौधरी की पुत्री अंशु कुमारी के रूप हुई है. घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, अंशु कुमारी रविवार की सुबह अपने धान के खेत में सोहनी करने गई थी. काम खत्म होने के बाद वह मिट्टी से लथपथ हो गई थी इस दरम्यान नहाने के लिए वो लोहसर पोखरा में चली गयी. पोखर में नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. आसपास के लोगों ने देखकर शोर मचाया तो परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से बचाने के लिए किशोर की तलाश शुरू की गयी. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को पोखर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वो काल की गाल में समा चुकी थी, देर होने के कारण उसकी मौत हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुमन कुमार और अंचल अधिकारी कुमार दिनेश मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. सीओ कुमार दिनेश ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. अचानक हुई इस दुर्घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही, ग्रामीणों का कहना है कि पोखर की गहराई अधिक होने के कारण अक्सर लोग यहां जाने से कतराते हैं, लेकिन बच्चों और किशोरियों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है. यह घटना परिवार के लोगों को झकझोर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

