चक्की. चक्की प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मण डेरा स्थित महर्षि श्याम सुंदर दास उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला तीन का सफल आयोजन सोमवार को संपन्न हुआ. इसमें चार विधाओं हिन्दी, गणित, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी से संबंधित टीएलएम का प्रदर्शन व प्रस्तुतीकरण शिक्षकों द्वारा किया गया. सर्व प्रथम कार्यक्रम शुरू होने से पहले विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह व पूर्व प्रधानाध्यापक मिडिल स्कूल लहना के धर्मराज पाल के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का संचालन महर्षि श्याम सुंदर दास उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा किया गया. टीएलएम मेला में प्रथम स्थान के रूप में प्राथमिक विद्यालय चुन्नी डेरा के प्रदीप कुमार तथा दूसरे स्थान पर मध्य विद्यालय रंगी डेरा के प्रवीण कुमार, तीसरे स्थान पर विशेश्वर डेरा स्थित मध्य विद्यालय की शिखा पाठक व जनार्दन सिंह यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किए. वहीं संतावना पुरस्कार के रूप में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के पवन कुमार को दिया गया. संचालक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इससे शिक्षकों के अंदर छुपे गुण में निखार आती है और प्रतिभा को बढ़ावा भी मिलती है. ऐसे कार्यक्रमों से एक दूसरे के विचारों को समझने व सुनने का अवसर मिलता है. वहीं, इस कार्यक्रम की व्यवस्थापक लक्ष्मण डेरा स्थित मध्य विद्यालय के गणेश प्रसाद, रंगी डेरा मध्य विद्यालय के त्रिभूवन राय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अभिनित कुमार सिन्हा, मनीष चौहान मौजूद आदि लोग मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

