राजपुर. प्रखंड के तियरा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मनोहरपुर तक जाने वाला पगडंडी जलमग्न हो गया है. विद्यालय परिसर से मुख्य सड़क तक आने के लिए पगडंडी ही सहारा है. जिस पगडंडी के सहारे विद्यालय के शिक्षक और सभी छात्र आते जाते हैं. इस रास्ते का निर्माण करने के लिए विद्यालय शिक्षा समिति और विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा कई बार स्थानीय मुखिया के पास गुहार लगाई गयी. इसको लेकर मुखिया प्रतिनिधि रामअवतार राम के द्वारा भी ग्रामीणों के साथ बातचीत किया गया.लेकिन कुछ ग्रामीणों ने किसी की बात नहीं सुनी. गांव के ग्रामीण सनोज राम, राम गोपाल राम, भरत राम, शिवमूरत राम, दयाशंकर कमकर सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय तक जाने वाला पगडंडी निजी जमीन में है. जमीन मालिकों से बात हुई है कुछ लोग सड़क बनाने के लिए तैयार है. कुछ लोग इसका विरोध कर रहे है. जबकि वर्षो से इस रास्ते से लोगों का आना-जाना है. सड़क नहीं बनने से बरसात के दिनों में हर बार यह पगडंडी पानी से डूब जाता है . पानी भरने से यह लगभग 4 महीने तक पानी में डूबा रहता है. इस पानी से होकर विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र होकर गुजरते हैं .कभी-कभी तो अधिकतर छात्र पानी में गिर जाते हैं और उनका किताब कॉपी भींग जाता है. कपड़े भी गंदे हो जाते हैं. इस पर अभी तक ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है. वर्षो पूर्व इस विद्यालय के निर्माण के लिए गांव के ही महेंद्र चौबे की नानी के द्वारा जमीन दान दी गयी थी. क्या कहती हैं मुखिया रास्ता निर्माण के लिए काम शुरू किया गया था.गांव के ही कुछ लोगों ने विवाद कर दिया.इससे काम बाधित है.निजी जमीन होने से सीओ व वरीय अधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया है.लेकिन अभी तक कोई हल नही निकाला गया है.फिलहाल जो पगडंडी है. यह पानी में डूब गया है,इसके वजह से रास्ते पर लगभग दो से ढाई फिट तक पानी लगा हुआ है.विवाद सुलझते ही काम शुरू हो जाएगा. – उषा देवी ,मुखिया ग्राम पंचायत तियरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

