buxar news : बक्सर. जिले की 93 पंचायतों के 108 स्थानों पर ग्रामीण विकास अंतर्गत मनरेगा द्वारा वॉलीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट एवं रनिंग ट्रैक का निर्माण कराया गया है. इस खेल के मैदान बनाने की मंशा है कि ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा जाये. अक्सर इस बात की सूचना मिलती थी कि सड़क किनारे सेना, पुलिस की तैयारी करने वाले युवा अक्सर किसी न किसी वाहन से जख्मी हो जाते थे. इस बात को ध्यान में रखकर इसे विकसित किया गया है. वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आलोक नारायण वत्स के द्वारा प्राथमिक विद्यालय, कासिमपुर एवं गांधी स्मारक उच्च विद्यालय धनसोई तथा 2 उच्च विद्यालय, कैथना में बने खेल मैदान का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि 2 उच्च विद्यालय, कैथना में मनरेगा द्वारा बने खेल मैदान से स्थानीय स्तर पर खिलाड़ी लाभन्वित हो रहे हैं एवं ग्रामीण स्तर से प्रतिभा की पहचान निखर रही है. बिहार सरकार के खेल विभाग द्वारा पंचायत और नगर पंचायत स्तर पर खेल क्लबों की स्थापना को लेकर शुरू की गयी पहल को जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. यह पहल ग्रामीण और शहरी स्तर पर खेल संरचना को मजबूत करने और युवाओं को संगठित रूप से खेलों से जोड़ने की दिशा में मिल का पत्थर साबित हो रही है. इससे बिहार में खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी और नयी प्रतिभाओं के सामने आने का मंच मिलेगा. क्षेत्र भ्रमण के दौरान वरीय उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा उक्त बातें कही गयीं. इनके द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर खेल को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

