21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : जिले में अभी तक महज 13.500 एमटी ही खरीदे गये धान

buxar news : धान की कटनी पूरी नहीं होने से अभी क्रय केंद्रों पर नहीं पहुंच रहा धानकई प्रखंडों में अभी तक शुरू नहीं हो सकी है धान की खरीदारी

buxar news : बक्सर. जिले में धान की सरकारी खरीदारी 15 नवंबर से शुरू है. मगर अभी तक चौसा, नावानगर, डुमरांव और राजपुर प्रखंड से मात्र 13.500 एमटी धान खरीदा गया है.

वहीं शेष प्रखंडों में अभी तक एक भी छंटाक धान नहीं खरीदा गया है. जिला सहकारी पदाधिकारी चंद्रमा राम का कहना है कि अभी धान की कटनी ही नहीं हुई है. इसलिए क्रय केंद्रों पर धान नहीं पहुंच रहा है. उनकी माने, तो खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के तहत जिले में धान की खरीदारी 15 नवंबर से शुरू हो गयी है. विकेंद्रीकृत्त प्रणाली के तहत यह खरीदारी 28 फरवरी तक चलेगी. किसान अपनी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर पैक्स या व्यापार मंडलों के माध्यम से बेच सकते हैं. इसके लिए पंचायत स्तर पर पैक्स एवं प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल में क्रय केंद्र खोले गये हैं. पहले दिन जिले में महज 4.500 एमटी धान क्रय कर खरीदारी का कोरम पूरा किया गया था. इसके बाद धीमी गति से धान की खरीदारी शुरू हुई है. इसका कारण खेतों से धान की कटाई व मड़ाई आदि में देर बताया जा रहा है. अभी तक डुमरांव प्रखंड में पांच एमटी, चौसा में चार एमटी, नावानगर में 1.500 एमटी और राजपुर प्रखंड में 2.500 एमटी धान खरीदा गया है.

कुल 2,784 किसानों ने किया है आवेदन

धान बेचने के लिए किसानों को सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. चालू खरीफ मौसम में साधारण धान के लिए 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए 2,389 रुपये प्रति क्विंटल की दर तय की गयी है. सरकारी क्रय केंद्रों पर केवल पंजीकृत किसान ही अपना धान बेच सकेंगे. यदि कोई पंजीकृत किसान नहीं हैं, तो डीबीटी बिहार की वेबसाइट पर जाकर किसान के रूप में अपना निबंधन कराना पड़ेगा. क्योंकि, पंजीकृत किसान ही इ-सहकारी पोर्टल या संबंधित ऑनलाइन पोर्टल पर धान बेचने के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिले में अभी तक कुल 2,784 किसानों ने आवेदन किया है, जिसमें 1,329 रैयत एवं 1,455 गैर रैयत कृषक शामिल हैं.

चार प्रखंडों की पैक्स में हुई है खरीद

जिले के चार प्रखंडों की विभिन्न पैक्स में धान क्रय शुरू हुआ है. विभागीय आंकड़ों के मुताबिक डुमरांव, चौसा, नावानगर और राजपुर प्रखंड में धान खरीदा गया है. शेष प्रखंडों में धान एक भी छंटाक भी नहीं खरीदा गया है. गौरतलब है कि धान क्रय के लिए जिले की कुल 108 समितियों का चयन किया गया है, जिनमें 101 पैक्स एवं 07 व्यापार मंडल शामिल हैं. जबकि, गत साल 140 क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी की गयी थी, जिसमें 133 व्यापार मंडल और सात पैक्स शामिल थे.

डुमरांव में अभी तक महज एक किसान से 50 क्विंटल हुई खरीदारी

डुमरांव. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के खेतों में धान की कटनी हो रही है, जहां कुछ जगहों पर किसानों के खेतों में धान कटनी हो गयी है और बहुत से किसानों के खेतों में अभी धान की कटनी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर डुमरांव प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के धान क्रय केंद्रों पर महज 50 क्विंटल ही धान की खरीदारी हो पायी है. इस संबंध में बीसीओ डुमरांव जयवर्धन ने बताया कि किसानों के लिए डुमरांव प्रखंड के सभी जगहों पर धान क्रय केंद्र खुला हुआ है, जिसमें अभी तक मात्र मूंगाव पंचायत के क्रय केंद्र में एक किसान से 50 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है. बीसीओ ने बताया कि प्रखंड में धान बेचने के लिए 208 किसानों ने ऑनलाइन निबंधन कराया है. उन्होंने कहा कि जो किसान अपना धान, क्रय केंद्र में बेचना चाहते हैं, वे अपना निबंधन करा लें. उन्होंने बताया कि प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से अभी तक महज 208 किसानों ने धान बेचने के लिए निबंधन कराया है, जिनसे प्रति क्विंटल 2369 रुपये की रेट से धान की खरीदारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel