8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की रात जयपुरिया स्कूल के पास से शराब व बाइक के साथ पुलिस के द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

डुमरांव

. डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की रात जयपुरिया स्कूल के पास से शराब व बाइक के साथ पुलिस के द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात पुलिस संध्या गस्ती कर रही थी. इसी दौरान एक युवक कोरान सरैया के तरफ से बाइक पर सवार होकर आ रहा था. बाइक सवार बाइक के पीछे बोड़ी में कुछ बांधकर लें जा रहा था. इसी बीच जयपुरिया स्कूल के पास गस्ती कर रही डुमरांव थाना पुलिस को देखकर युवक घबराकर भागने लगा. पुलिस भी बिना देर किए उसे खदेड़कर कर पकड़ ली. पुलिस पकड़कर पीछे बांधे गए बोड़ी को खोलकर जब जांच की तो उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने बाइक व शराब के साथ युवक को मौके से गिरफ्तार कर ली. डुमरांव थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात जयपुरिया स्कूल के पास से एक युवक को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वही साथ में एक स्प्लेंडर बाइक भी जब्त कर ली गई है. गिरफ्तार युवक के पास से विदेशी शराब चार पेटी, 192 पीस फ्रूटी पैक 180 एमएल (कुल 34.56 लीटर) बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि शराब की खेप नवानगर से लेकर युवक कोपंवा गांव पहुंचाने जा रहा था. इसी बीच वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसे रविवार को अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel