buxar news : कृष्णाब्रह्म. पटना बक्सर एनएच 922 पर मंगलवार की दोपहर चौकियां गांव के समीप उस समय अफरातफरी मच गयी, जब तेज रफ्तार कार और ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क किनारे पलट गया और उसमें सवार छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे में तीन माह का एक बच्चा लड्डू कुमार भी घायल हो गया, जिसे देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गये. जानकारी के अनुसार कार दानापुर से ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गरहथा कला गांव जा रही थी. रास्ते का सही लोकेशन नहीं मिलने के कारण कार सवार चौकियां गांव तक पहुंच गये. इसी दौरान एनएच 922 के दक्षिणी लेन पर सामने से आ रहे एक ऑटो से अचानक कार की टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो चालक अचानक संतुलन खो बैठा और सीधा कार में जा भिड़ा. टक्कर लगते ही ऑटो पलट गया और उसमें सवार लोग इधर-उधर गिर गये. ऑटो में सवार सभी लोग ब्रह्मपुर से पूजा कराकर डुमरांव लौट रहे थे. हादसे में पूजा देवी, सीता देवी, संतोषी कुमारी, किरण देवी, गुड़िया देवी और तीन माह का बच्चा लड्डू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रारंभिक रूप से सभी का इलाज धरहरा स्थित एक निजी अस्पताल में किया गया, जहां से सभी की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया. हादसे में कार और ऑटो दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है कि आखिर दुर्घटना की मुख्य वजह लापरवाही थी या सड़क पर किसी अन्य कारण से यह टक्कर हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

