डुमरांव.
कोरान सराय थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय ग्रामीणों ने भोजपुर राजवाहा में एक युवक का शव तैरते हुए देखा. यह घटना क्षेत्र के रानी बाग के पीछे की बताई जा रही है. देखते ही देखते खबर पूरे गांव और आसपास के इलाके में फैल गई और घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामवासियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी . सूचना मिलते ही कोरानसराय थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और शव को बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लिया.रहस्यमयी हालात में मिला शवमृतक युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है. शव की हालत देखकर स्पष्ट हो रहा था कि युवक की मौत कई दिन पूर्व ही हो चुकी है, क्योंकि शरीर पर सड़न के स्पष्ट निशान दिखाई दे रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव की पहचान कराने के लिए तस्वीर को साइबर सेनानी ग्रुप, सोशल मीडिया तथा आसपास के थानों को भेजा जा रहा है.नियम के अनुसार शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि परिजन सामने आकर उसकी पहचान कर सकें.हत्या या हादसा: इन दो संभावनाओं पर चल रही जांचयुवक की मौत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. एक ओर जहां संभावना जताई जा रही है कि युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया और शव बहते-बहते भोजपुर राजवाहा तक पहुंचा, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का मानना है कि मामला संदिग्ध है और हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है.थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल शव की पहचान की कोशिश की जा रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर कुछ कहा जा सकेगा.
ग्रामीणों में दहशत और चर्चाओं का दौरशव मिलने के बाद से ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कोई इसे साधारण डूबने का मामला बता रहा है तो कोई इसे साजिशन हत्या मान रहा है. घटनास्थल पर मौजूद कई ग्रामीणों का कहना था कि युवक के शरीर पर कपड़े न होना और शव का कई दिन तक बिना पहचान के रह जाना, संदेह को और गहरा करता है.रहस्य बने शव की गुत्थीअभी तक युवक की पहचान न हो पाना और मौत की वजह का साफ न होना, इस घटना को और रहस्यमयी बना रहा है. अब सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह साफ हो सकेगा कि यह मौत किसी हादसे का नतीजा है या फिर किसी साजिश का हिस्सा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

