21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलाज के दौरान कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिला सचिव महेंद्र प्रसाद का आकस्मिक निधन

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट बक्सर के जिला सचिव महेन्द्र प्रसाद का असामयिक निधन गुरूवार की रात्रि 2:30 बजे इलाज के दौरान हो गया.

बक्सर. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट बक्सर के जिला सचिव महेन्द्र प्रसाद का असामयिक निधन गुरूवार की रात्रि 2:30 बजे इलाज के दौरान हो गया. निधन बनारस बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. उन्हें दो दिन पूर्व हार्ट अटैक आने पर बनारस में एडमिट कराया गया था. इलाज के दौरान उन्होंने गुरूवार की रात्रि में दम तोड़ दिया. सुबह में सूचना मिलने के बाद कर्मचारियों, शिक्षकों तथा नगर वासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. जानकारी मिलने के बाद नगर के चीनी मिल स्थित उनके आवास पर परिजनों को संबल बंधाने एवं सांत्वना बंधाने के लिए लोगों की हुजुम उमड़ पड़ी. सुबह जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा, माहौल काफी गमगीन हो गया. बड़ी संख्या में संघ, महासंघ के लोग भी इस दुखद घटना को सुनकर काफी दु:ख व्यक्त किया. उनके आवास पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाने का काम किया. महेन्द्र प्रसाद समाहरणालय के पंचायत शाखा में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत थे. अपनी कार्य कुशलता तथा मिलनसार एवं हंसमुख स्वभाव के चलते कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों के बीच काफी लोकप्रिय भी थे. वे लम्बे समय से महासंघ गोप गुट के जिला सचिव की जिम्मेवारी संभाले हुए थे. अभी हाल ही में महासंघ का 23वां राज्य सम्मेलन का सफल आयोजन उन्हीं के नेतृत्व में समपन्न हुआ था. दिन के 11बजे उनके चीनी मील निवास पर एक बड़ी शोक सभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता उनके सहयोगी महासंघ के राज्य सचिव लवकुश सिंह ने की. जहां दो मिनट का मौन धारण किया गया. लवकुश सिंह ने उनके निधन को महासंघ के लिए अपूरणीय क्षति बताया तथा कहा कि उनकी यादें हमारी स्मृतियों में हमेशा जिन्दा रहेगी. चरित्रवन के लिए निकले शव यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. जहां उनके बड़े पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दिया. शवयात्रा में मुख्य लोगों में महासंघ के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, डा सुरेन्द्र सिंह, दीनानाथ सिंह, दीपक कुमार रज्जक, नागेन्द्र राम, भाकपा माले के नगर सचिव ओमप्रकाश, माले के बरिष्ट नेता विरेन्द्र सिंह, मुखिया राजदेव सिंह, जितेन्द्र पासवान, महासंघ के पूर्व जिला सचिव रामजी केशरी, उमाशंकर मिश्र, अवधेश राय, आईसा के अंकित सिद्धार्थ सहित बड़ी संख्या में उनके कार्यालय सहयोगी, मित्र, शुभचिंतक तथा गण मान्य लोगों के साथ जिला के पदाधिकारी शामिल हुए.

गोपगुट के जिला सचिव के निधन पर शिक्षक संघ ने जताया शोक

बक्सर. प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट मूल के जिला अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने कर्मचारी महासंघ गोपुट के जिला सचिव महेंद्र प्रसाद के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सभी शिक्षक समाज उनके समय निधन से मर्माहत है. शोक व्यक्त करने वाले शिक्षकों में शाहिद अली, विकास कुमार, अजीत कुमार, पंकज कुमार, यादेंद्र कुमार, सुदर्शन वर्मा, राजीव कुमार, सुरेंद्र प्रताप सिंह, विपिन कुमार, इंद्रजीत वर्मा समेत अन्य लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel