21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: आगामी पर्व को लेकर सदर एसडीओ ने की बैठक, लिए कई निर्णय

अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार की देर शाम सदर एसडीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

बक्सर

. अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार की देर शाम सदर एसडीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में दशहरा, दुर्गा पूजा समेत अन्य पर्व-त्योहारों और साथ ही विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखकर विधि व्यवस्था को लेकर मंथन चला. साथ ही कानून-व्यवस्था, भूमि विवाद और आम जनता की सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये गये. बैठक में सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय, नगर परिषद इओ, चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, रेड क्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, थानाध्यक्ष मनोज सिंह समेत कई अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए. एसडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों में बिजली और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी. पूजा पंडाल आयोजकों व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की जायेगी. साफ-सफाई और संभावित आगजनी से बचाव के विशेष उपाय किए जाएंगे. श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार और चुनाव दोनों ही संवेदनशील मौके हैं, ऐसे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर पूरी तैयारी में जुट जाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel