19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: राज प्लस टू हाइस्कूल में प्रधानाध्यापकों को किया गया सम्मानित

नगर स्थित राज्य प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में एमएलसी जीवन कुमार के द्वारा नव पद स्थापित प्रधानाध्यापकों का एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ

डुमरांव

. नगर स्थित राज्य प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में एमएलसी जीवन कुमार के द्वारा नव पद स्थापित प्रधानाध्यापकों का एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में कार्यपालक दंडाधिकारी नगर परिषद डुमरांव एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डुमरांव के द्वारा उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमएलसी प्रतिनिधि शेषनाथ दुबे एवं पूरे कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में राज प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुराग कुमार मिश्रा के द्वारा संपन्न हुआ. कार्यक्रम में पूरे जिले के व तमाम प्रधानाध्यापक जो अपने जिले के साथ-साथ दूसरे प्रमंडल में भी पदस्थापित हुए हैं उन सभी को सम्मान किया गया. कार्यक्रम के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई और एक नई ऊर्जा के साथ सभी पदस्थापित प्रधानाध्यापकों को कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया गया. वह सभी शिक्षक जो नियोजित होने के बावजूद भी विशिष्ट बने और विशिष्ट के बाद अब प्रधानाध्यापक बनाये गए हैं. उनके प्रतिभा के बल पर प्राप्त इस पद को आगे भी लगातार नई ऊंचाइयों की तरफ ले जाने के लिए तमाम अतिथियों के द्वारा प्रेरित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण के रूप में प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा ने किया. तत्पश्चात अध्यक्ष शेषनाथ दुबे के द्वारा भाषण दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पुस्तकालय के अध्यक्ष कृष्णकांत ओझा, प्रधानाध्यापक अजय चौबे, वरिष्ठ शिक्षक अनिल चतुर्वेदी, चंदन कुमार, बरमेश्वर जी, इत्यादि उपस्थित थे. वही, मंच संचालन अखिलेश कुमार के द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel