राजपुर
. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में साफ सफाई के लिए जीविका मिशन के तहत चयनित की गयी तीन सफाई कर्मियों को बीपीएम राकेश कुमार ने नियुक्ति पत्र दिया. चयनित की गयी महिलाओं में सुपरवाइजर पद के लिए छाया कुमारी, सफाई कर्मी अनीता देवी, किरौनी देवी,पूजा देवी एवं पूनम देवी है. जिन्हें कर्तव्य की जानकारी दी गयी. प्रखंड परियोजना पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उपकार जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के तहत साफ सफाई के लिए अनुबंध के आधार पर यह नियुक्ति की गयी है. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और सरकारी दफ्तरों में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाना है. जीविका दीदियों का चयन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया गया. जिसमें उनकी कार्यक्षमता, अनुभव और सामाजिक योगदान को प्राथमिकता दी गयी. बीपीएम राकेश कुमार ने कहा कि जीविका समूह की महिलाएं न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की अग्रदूत भी बन रही हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इनकी नियुक्ति से कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की स्थिति और बेहतर होगी व अन्य महिलाओं को भी स्वच्छता व श्रम के महत्व की प्रेरणा मिलेगी.इस बहाली से जहां एक ओर सरकारी कार्यालय में स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ होगी,वहीं ग्रामीण महिलाओं को स्थायी रोजगार और आत्मसम्मान दोनों प्राप्त होंगे. इस मौके पर रजिया,अध्यक्ष माधुरी देवी, प्रदीप कुमार ,सुधीर चंद्र लाल, शशि भूषण, राजनारायण ,सबीना खातून के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

