23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News : एनएच 120 टेढ़की पुल से पुराना भोजपुर अंडर बाइपास तक सड़क का पुनर्निर्माण कार्य आज से

एनएच 120 के टेढ़की पुल से शक्ति द्वार होते हुए शहर के बीचों-बीच पुराना भोजपुर अंडर बाइपास तक सड़क पुनर्निर्माण का कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया जायेगा.

शहर में 11 दिसंबर से 11 जनवरी तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

डुमरांव. एनएच 120 के टेढ़की पुल से शक्ति द्वार होते हुए शहर के बीचों-बीच पुराना भोजपुर अंडर बाइपास तक सड़क पुनर्निर्माण का कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया जायेगा. यह मार्ग लंबे समय से बदहाल था और सड़क पर गड्ढों की वजह से आवाजाही मुश्किल हो रही थी. एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि सड़क का निर्माण पुराना भोजपुर फोरलेन पुल से लेकर माता डुमरेजनी मंदिर द्वार स्थित टेढ़की पुल तक कराया जायेगा. निर्माण कार्य एक महीने के अंदर पूर्ण कराने के लिए संवेदक को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं. इस दौरान 11 दिसंबर से 11 जनवरी तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक भी लगा दी गयी है. प्रशासन ने आरडब्ल्यूडी, आरपीडी और एनएच कर्मियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और मनमानी बर्दाश्त नहीं करने के निर्देश दिये हैं. निर्माण कार्य शुरू होने से शहरवासियों को जल्द ही सुरक्षित और सुगम सड़क सुविधा मिलने की उम्मीद है. एसडीएम ने कहा कि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा न होने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. सड़क पुनर्निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि शहर की सुंदरता और सड़कों की उपयोगिता में भी सुधार होगा. यह परियोजना शहरवासियों के लिए राहत और सुविधा लेकर आयेगी.

जर्जर सड़क पर आये दिन होते थे हादसे

पुराना भोजपुर से डुमरांव शहर होते हुए कोरान सरैया जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति लंबे समय से जर्जर थी. गड्ढों में फंसने से बाइक, इ-रिक्शा और ऑटो पलट जाते थे, जिससे लोग गंभीर रूप से घायल होते रहे. खासकर रेलवे स्टेशन से शहर तक सड़क बेहद खराब थी और थोड़ी बारिश में गड्ढों में पानी भर जाता था, जिससे वाहन चालकों को मुश्किल होती थी. पिछले सप्ताह ही इ-रिक्शा पलटने से पांच लोग घायल हुए थे. अब सड़क के पुनर्निर्माण के बाद यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा सुविधा प्राप्त होगी. इस संबंध में एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड का निर्माण कार्य सितंबर में शुरू हुआ था, लेकिन पूर्ण नहीं हो पाया. अब यह कार्य बुधवार से पुनः शुरू कर दिया गया है और 11 जनवरी तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पहले यह कार्य शादी-विवाह के मौसम के कारण रोका गया था. अब एक महीने के लिए खरमास के दौरान सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा ताकि आम जनता को आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel