बक्सर
. एनडीए के बैनर तले गुरुवार को ब्रह्मपुर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के सभी क्षेत्रों में काफी तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने ब्रह्मपुर से एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा राजद विधायक पर क्षेत्र की जनता का विकास करने के बदले निजी विकास करने का आरोप लगाया. इस मौके पर पूर्व सांसद महाबली सिंह कुशवाहा ने हर क्षेत्र में विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की. सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता नहीं आए. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह और संचालन भाजपा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉक्टर स्वामीनाथन तिवारी, संतोष कुमार निराला, दिलमणि देवी, हुलास पांडे , हम के जिला अध्यक्ष बलिराम कुशवाहा ,विंध्याचल कुशवाहा, जद यू के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,यामिनी मिश्रा , डॉक्टर स्मिता शर्मा आदि लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया. मौके पर भाजपा नेता प्रदीप राय,सत्येंद्र कुंवर, डॉक्टर सत्य प्रकाश तिवारी ,संतोष रंजन राय के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.हंगामा और नारेबाजी के बीच संपन्न हुआ एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलनब्रह्मपुर. एनडीए के बैनर तले गुरुवार को ब्रह्मपुर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन नारेबाजी और हंगामा के बीच शुरू हुआ. यह सम्मेलन पूरी तरह से हंगामे का शिकार हो गया. अपने-अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करने पहुंचे पार्टियों के नेताओं के समर्थन में अपने प्रभाव को दिखाने के लिए मंच के सामने ही उनके समर्थक जोर-जोर से नारेबाजी और हंगामा कर रहे थे. नेताओं के बार-बार अपील करने के बाद भी कार्यकर्ता सुनने को तैयार नहीं थे.मंच के सामने खड़े होकर नारेबाजी करने के कारण पीछे पंडाल में कुर्सी पर बैठे दर्शक भी परेशान हो गए. मंच पर भाषण दे रहे नेताओं की बात सुनाई नहीं पड़ रही थी.वही गर्मी की परेशानी अलग थी. इस कारण कुर्सी पर बैठे हुए दर्शक निराश होकर घर लौट गए. बड़े नेताओं के भाषण देने के दौरान कुर्सियां खाली हो गई थी. कुल मिलाकर घटक दल के कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं का ताकत दिखाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद थे. इस तरह से समर्थन में नारेबाजी करने के कारण सम्मेलन में एनडीए की एक आपसी एकजूटता तो सफल नहीं हुई. बल्कि नेताओं का शक्ति प्रदर्शन देखने का जरूर मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

