डुमरांव. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलयात्री कल्याण समिति ने बुधवार को टुड़ीगंज और डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रेलयात्रियों की मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी सामने आयी. टुड़ीगंज स्टेशन पर पेयजल और शौचालय की स्थिति खराब पायी गयी. यात्री शेड का अभाव है, स्टेशन के आसपास अवैध अतिक्रमण और पैसेंजर गाड़ियों में अवैध माल ढुलाई की शिकायत की गयी. समिति ने पटना-बक्सर फास्ट पैसेंजर, टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस और विभुति एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की. पैसेंजर गाड़ियों के समयानुसार संचालन की भी मांग की गयी. डुमरांव स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज संकीर्ण और जर्जर है, साफ-सफाई की स्थिति खराब है. समिति ने नये फुटओवर ब्रिज की स्थापना और कोच इंडिकेटर लगाने की मांग की. पटना-मथुरा-कोटा एक्सप्रेस का नियमित ठहराव सुनिश्चित करने और संघमित्रा एक्सप्रेस, पटना-कुर्ला एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस और पटना-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ठहराव की भी मांग की गयी. स्टेशन के वाहन स्टैंड में किराये की पारदर्शिता और अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के कार्यों में तेजी लाने की भी मांग की गयी. निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह निरीक्षण कार्यक्रम 14 दिसंबर तक जारी रहेगा. दानापुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों और गाड़ियों में सुविधाओं का जायजा लेकर समस्याओं से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. निरीक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रमुख सदस्य थे कामेन्द्र सिंह, बीजेन्द्र यादव, रामबाबू कुशवाहा, छोटे सिंह, हरेराम ठाकुर, भुवर सिद्दकी, तेज नारायण पांडेय और मनोज कुमार चौबे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

