बक्सर .
लाखों रुपये के गबन के एक मामले में गुरुवार को पहुंची पंजाब पुलिस ने टाउन थाना की पुलिस के सहयोग से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. उनकी गिरफ्तारी नगर के स्टेशन रोड स्थित बसांव मठिया के पास स्थित उनके घर से हुई. इसकी पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पंजाब के पटियाला स्थित नाभा थाना की पुलिस पहुंची थी. गिरफ्तार होने वालों में विजय पांडेय व राजा पांडेय शामिल हैं. उनके खिलाफ नाभा थाना में तकरीबन 24 लाख के गबन की प्राथमिकी वर्ष 2016 में दर्ज कराई गई थी. जिसमें कोर्ट द्वारा कुर्की वारंट जारी भी निर्गत किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

