बक्सर
. जिले में पिछले तीन दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से नगर वासियों की समस्या बढ़ गई है. वहीं किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है. जिससे रोपनी का प्रतिशत जिले में बढ़ा है. एक तरफ जिले के किसानों का चेहरा बारिश से खिला है तो दूसरी ओर नगर के लोगों को परेशानी हो रही है. रूक-रूक कर हो रही बारिश ने नगर परिषद के कार्यशैली की तस्वीर भी सामने ला दिया है. नव निर्मित सड़कों पर भी जल जमाव की स्थिति कायम हो गई है. नगर के कई मुहल्लों में निर्माण कार्य को लेकर गलियों की खुदाई करा दिया गया है. जिसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. जिससे नगर वासियों को कीचड़ एवं जल जमाव से परेशानी हो रही है. वहीं नगर की नालियों की बेहतर सफाई नहीं होने से नगर के मुख्य रोड में भी जल जमाव की स्थिति कायम हो रही है. नगर परिषद के पास तथा नगर परिषद के बगल से जा रही गली में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. सड़क के खराब होने तथा जल जमाव होने से परेशानी है. वहीं रूक- रूक कर बारिश होने से लोगों का दिनचर्या भी प्रभावित हो गया है. इससे दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को भी रोजगार प्रभावित हो गया है. इससे दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या कायम हो गई है. नगर के यमुना चौक पर प्रतिदिन सुबह लगने वाला मजदूरों का मेला उदासीन पड़ गया है. यह समस्या असामयिक व रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

