buxar news : बक्सर. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सेंट्रल जेल के एक बंदी की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की अहले सुबह की है. मृतक की पहचान कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोरानसराय गांव निवासी स्वर्गीय तिलेश्वर गोंड़ के 60 वर्षीय पुत्र राजकुमार गोंड़ के रूप में हुई है. जेल अधीक्षक ज्ञानता गौरव ने बताया कि केंद्रीय कारा में बंद कैदी की तबीयत सोमवार की आधी रात में बिगड़ गयी, जिसे गंभीरता से लेते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर मंगलवार की अहले सुबह हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी. परिजन जो भी आरोप लगा रहे हैं गलत है. जानकारी के अनुसार, राजकुमार गोंड़ पिछले पांच माह से एक मामले में अपने छोटे पुत्र, जीजा और साले के साथ सेंट्रल जेल में बंद था. मंगलवार की अहले सुबह परिजनों को जेल प्रशासन से फोन पर तबीयत बिगड़ने की सूचना दी गयी. जब परिवार के सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे, तो राजकुमार गोंड़ को मृत पाया गया. इधर, मृतक के बड़े पुत्र सुनील गोंड ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण उनके पिता की मौत हुई है. उनका कहना है कि रविवार को वे मुलाकात करने गये थे, तब उनके पिता बिल्कुल स्वस्थ थे. ऐसे में अचानक मौत कैसे हो गयी. परिजनों ने घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

