बक्सर. शाहाबाद भोजपुरिया गौरव सम्मान समिति के तत्वावधान में सेंट्रल जेल के पास मैदान में चल रहे 42वें खेल समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, जैबलिंग फेंक व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मां मुंडेश्वरी हॉस्पिटल के संचालक डॉ पीके पांडेय ने सभी विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. वही इं रामप्रसन्न द्विवेदी ने बच्चों को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया. बालिका लॉन्ग जंप में खुशबू प्रथम व सुनीता द्वितीय विजेता रहीं. वही गोला फेंक में प्रीति कुमारी, अंबी कुमारी व रूमा कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता रहीं, जबकि बालक वर्ग गोला फेंक में रोहित प्रथम, बृजेश द्वितीय व विकास तीसरे, हाई जंप में अमित कुमार प्रथम, ओम जी द्वितीय व आनंद पासवान तृतीय, गोला फेंक में ब्रजेश यादव प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय व विशाल यादव तीसरे पुरस्कार के हकदार बने. इससे पहले अपने संबोधन में पांडेय ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. खेल से शरीर, स्वस्थ व मन प्रसन्न व स्वास्थ्य तथा बुद्धि प्रखर होती है. कार्यक्रम संरक्षक कामेश्वर पांडेय ने कहा कि खेल से भाईचारा व आपसी सद्भावना के साथ प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित होता है. समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्णा चौबे ने खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब के सहयोग के चलते यह कार्यक्रम सफल हो रहा है. अमला पहलवान, अनिकेत राय, चंदन साहनी, नवनीत कुमार व रितेश कुमार द्वारा रेफरी की भूमिका निभाई गई. बालिका खिलाड़ियों की कोच आकांक्षा दुबे का भी सहयोग रहा. मौके पर पूर्व सैनिक संघ के विद्यासागर चौबे, बी एन पांडेय, हीरा वर्मा, आरबी सिंह, सुरेंद्र सिंह, धनजी पांडेय, अजय पांडेय, अशोक पांडेय व गुप्तेश्वर चौबे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

