22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर न्यूज : हरी झंडी दिखा पुलिस सप्ताह का किया गया आगाज

Buxar News: समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर पुलिस सप्ताह का आगाज किया गया

बक्सर.

समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर पुलिस सप्ताह का आगाज किया गया. यह कार्यक्रम 27 फरवरी तक चलेगा. जिसके माध्यम से प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पुलिस सप्ताह का मकसद पुलिस के प्रति आमजनों का भरोसा बढ़ाना

पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जरिए अपराध नियंत्रण के प्रति आमलोगों को जागरूक किया जाएगा तथा बेहतर तालमेल बनाने के लिए पहल की जायेगी. इसके तहत खेल प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, नशा मुक्ति जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान, साइबर सुरक्षा सत्र समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें युवा से लेकर छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों की भागिदारी रहेगी. कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को पुलिस केंद्र स्वच्छता अभियान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. सप्ताह कार्यक्रम के तीसरे दिन 24 फरवरी को नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रभातफेरी तथा पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता, चौथे दिन 25 फरवरी को महिला एवं बाल सशक्तकरण, साइबर अपराध सत्र तथा 27 फरवरी को आखिरी दिन किला मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. व जिसमें पुलिस कर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें