नावानगर. बासुदेवा थाना के आथर गांव से शादी के नियत से अपहृत युवती को पुलिस ने आठ घंटे के अंदर रामदास राय के डेरा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. लड़की की बरामदगी सकुशल होने के चलते परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया माता उषा देवी द्वारा सूचना दिया गया कि मेरी बेटी का अपहरण शादी के नियत से किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस अपने काम पर लग गयी, जिसका नतीजा की महज आठ घंटे में ही अपहृत को बरामद कर लिया गया. जिसके बाद युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

