डुमरांव. नया भोजपुर थाना पुलिस ने सोमवार को मध्य निषेध अधिनियम के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सरोज मिश्रा, पिता श्याम बिहारी मिश्रा उर्फ लक्ष्मण मिश्रा, ग्राम केशोपुर, थाना सिमरी के रूप में हुई है. नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि युवक डीएसपी कोठी के पास शराब पीकर हल्ला-गुल्ला कर था. इसी दौरान पुलिस के द्वारा पकड़ कर जब युवक का जांच कराया गया तो जांच के क्रम में पाया गया कि युवक शराब का सेवन किया है. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक को शराब अधिनियम के तहत सोमवार की शाम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शराब पीना और शराब तस्करी करना दोनों अपराध है. उन्होंने ने शराब तस्करी करने वाले तस्करों को साफ तौर पर चेतावनी देते हुवे कहा कि सभी लोग कानून का पालन करे कानून तोड़ने वालो पर सख्त करवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई निरंतर आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

