बक्सर. नगर थाना की पुलिस ने नई बाजार स्थित सेवा धाम में पिछले दिनों हुई चोरी का राजफाश कर दिया है. सेवा धाम से 6 अगस्त को बैट्री एवं 17 अगस्त को लोहे के 5 ग्रिल चोरी हुए थे. जिसको लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मंगलवार को एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. इसके बाद उसकी निशानदेही पर नई दो कबाड़ी कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के सामान को बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार होने वाले चोर की पहचान नई बाजार स्थित अकड़ौरा निवासी राजू राम के रूप में हुई. जबकि गिरफ्तार काबाड़ी कारोबारियों में संदीप शर्मा व जितेन्द्र शर्मा शामिल है. टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि राजू राम ग्रिल चोरी करने के बाद उसे संदीप शर्मा के कबाड़ी में बेच दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

