डुमरांव. डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल गंज कड़वी से पुलिस के द्वारा तीन शराब तस्करों को पकड़कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. डुमरांव थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया की एक गुप्त सूचना मिली थी की लाल गंज कड़वी मुहल्ले में कुछ लोगो द्वारा चुलाई शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही मुहल्ले की घर में छापेमारी की गई जहा से देशी चुलाई शराब 15 लीटर जब्त किया गया. शराब के साथ तस्करी करने वाले तीन लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया गया. तीनो गिरफतार तस्कर की पहचान मुसाफिर राय, पत्नी सुमन देवी, पुत्र धनंजय राय निवासी लाल गंज कड़वी के रूप में हुई है. तीनो गिरफ्तार तस्करो को उत्पाद अधिनियम के तहत सोमवार को जेल भेज दिया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

