सिमरी
. जिले के सिमरी प्रखंड के सिमरी संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को निरंकारी मिशन के प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से वननेस वन के तहत पौधा रोपण किया गया. पृथ्वी पर मानव जीवन की रक्षा करने के लिए पर्याप्त संख्या में पेड़ पौधा का होना आवश्यक है. जिसे नजरअंदाज कर अंधाधुंध पेड़ों की कटाई की जा रही है. इससे मानव जीवन को खतरा कायम हो गया है. इसके साथ ही पेड पौधों की कमी के कारण ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव दिख रहा है. वहीं जलवायु परिवर्तन भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है. जिसमें पप्पू कांत निराला के द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधा लगाना बहुत जरूरी है. दुनिया की पूरे स्वस्थ मानव को शुद्ध स्वस्थ ऑक्सीजन मिल सके. जिसके माध्यम से हर घर में पौधा लगाकर धरती की शोभा बढ़ाने का निर्णय लिया गया. मिशन को आगे बढ़ते हुए हर घर में एक पौधा मिशन के नाम लगाकर खुद को स्वस्थ रखना है. इसके साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी स्वस्थ रखने का संदेश देना है. जिससे मानव को शुद्ध धरती, शुद्ध जीवन, शुद्ध पर्यावरण प्राप्त हो सके. वहीं मावन जीवन को बचाने के लिए पौधा लगाने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सिमरी सत्संग के मुखी महात्मा जयप्रकाश, संतोष वर्मा, सेवादल के संचालक पप्पू कांत निराला एवं सेवा दल के भाई मनीष, फादर, सत्यानंद, सुरेंद्र, संतोष, बहन पार्वती, खुशबू, कंचन, विद्यावती, रीना और सिमरी के समस्त निरंकारी परिवार के सैकड़ों महात्माओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

