चौसा
. मुफ्फसिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जासो गोलंबर स्थित बावन बिगहा सैनिक कॉलोनी में छापेमारी कर पुलिस ने एक घर से देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही मुख्य आरोपी फरार हो गया. थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने बताया कि फरार अपराधी की पहचान ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के निमेज गांव निवासी बृजभान ओझा का पुत्र राहुल ओझा के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार राहुल ओझा पर पहले से ही कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लगातार पुलिस की पकड़ से बचता रहा है. इस बार भी वह भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस ने बरामद हथियार और कारतूस को जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है और उसके सहयोगियों की भी पहचान की जा रही है. हथियार बरामदगी के बाद इस बात की भी जांच की जा रही है कि आरोपी किस मकसद से इसे रखे हुए था और कहीं किसी बड़ी वारदात की योजना तो नहीं बना रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

