21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : शहर में अधिकतर जगहों पर कचरे का अंबार

buxar news : लोगों को सता रहा संक्रमण का खतरा

buxar news : बक्सर. एक करोड 16 लाख हर माह खर्च करने के बावजूद भी शहर के अधिकांश जगहों से हर रोज कचरा नहीं उठाया जा रहा है, जिस कारण जगह-जगह डंप पड़े कचरे से उठ रही गंदगी के कारण आसपास के लोगों को बीमारियों का भय सता रहा है. शहरवासियों का कहना है कि शहर की साफ-सफाई को लेकर हर माह करीब एक करोड़ 16 लाख रुपये खर्च होता है. इनमें डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव और शहर की गली एवं सड़कों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी एनजीओ को दी गयी है. बावजूद इसके डोर-टू-डोर कचरा प्रबंधन का कार्य बेहतर नहीं होता है. शहर के अधिकांश वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा उठाव में दो कर्मी लगाये गये हैं. लेकिन, किसी भी वार्ड में लगभग पांच सौ से अधिक घर होने के कारण ये कर्मी हर रोज घरों तक नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में गृहस्वामी घर के कचरे को सड़क पर फेंकने के लिए विवश हो जाते हैं. वहीं, शादी-विवाह का मौसम शुरू होने के कारण काफी संख्या में मजदूर सफाई करने नहीं आ रहे हैं. इस कारण सड़कों पर गंदगी दिख रही है. हालांकि इस संबंध में नप के स्वच्छता अधिकारी रवि सिंह ने कहा कि जिन जगहों से कचरे का उठाव नहीं किया गया है, उस जगह के सफाई मजदूरों के वेतन में कटौती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel