15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: तिरंगा यात्रा में उत्साह के साथ शामिल हुए युवा के साथ पार्टी कार्यकर्ता

यह तिरंगा यात्रा गाजे-बाजे, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के गगन भेदी नारों और हाथों में लहराते तिरंगे के साथ राष्ट्रभक्ति के जोश में सम्पन्न हुई

धनसोई

. 79वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिका फाउंडेशन एवं लेदर वर्ल्ड बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में इटाढी छावनी से धनसोई बाजार कॉलेज तक 15 किलोमीटर लंबी भव्य बाइक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.इस यात्रा में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला झंडी दिखा कर यात्रा शुरू किया. यह तिरंगा यात्रा गाजे-बाजे, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के गगन भेदी नारों और हाथों में लहराते तिरंगे के साथ राष्ट्रभक्ति के जोश में सम्पन्न हुई. यात्रा ईटाढ़ी से प्रारंभ होकर उनवास होते हुए धनसोई पहुंचा.जहां हरिनारायण साह भुनेश्वर जनता कॉलेज के प्रांगण में सभा की गयी जिसमें संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संतोष कुमार निराला ने कहा की आज का दिन हमें याद दिलाता है कि यह आज़ादी हमारे पूर्वजों के बलिदान और संघर्ष का परिणाम है. तिरंगे की शान और इस देश की आन-बान के लिए हमें हर दिन एक सच्चे नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाना होगा.भारत की एकता अखंडता और प्रगति के लिए हमें मिलकर कार्य करना है. यही देश के प्रति सच्ची देशभक्ति है.उन्होंने तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन के लिए शिका फाउंडेशन को बधाई दी. और युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए देश को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में अपना योगदान दें. इस यात्रा को सफल बनाने में विशेष रूप से अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जदयू के जिला अध्यक्ष विवेक प्रजापति, अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह जितेन्द्र सिंह, विमलेन्द्र कुमार बब्लू, टूना राम, प्रखण्ड अध्यक्ष विजय कुशवाहा, फुटुचंद कुशवाहा,अनिरुद्ध तिवारी, सुगन्ध राम, श्याम जी वर्मा, विक्रांत कुमार, अशोक यादव, राजू सिंह अनूप पटेल, राजेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, अखिलेश आनंद, चन्दन कुमार, काशी सिंह, बबन चौधरी, मदन कुशवाहा, चन्दन पाण्डेय, चन्दन पटेल, संजय चौधरी, सहित सैकड़ों लोग इस तिरंगा यात्रा के सहभागी बने

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel